मौसम विभाग ने बताया है कि मार्च में तापमान, सामान्य से कम रहने का अनुमान है. खासकर गेहूं की खेती करने वाले किसानों को, जो तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल पर मंडरा रहे खतरे से चिंता में थे. क्योंकि,तापमान बढ़ने के चलते गहूं की फसल पर चौपट होने का खतरा मंडरा रहा था. 2022 में फसल से कुछ हफ्ते पहले उच्च तापमान के कारण भारत में गेहूं का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. 'गर्म मौसम के लिए अल नीनो जिम्मेदार'हालांकि उन्होंने अल नीनो की निरंतरता के लिए गर्म मौसम को जिम्मेदार ठहराया है.


Source:   Dainik Jagran
March 02, 2024 18:47 UTC