कृषि जागरण ने देश के किसानों के लिए 25 जनवरी को गेहूं यानि कि कनक पर विशेष वेबीनार का आयोजन किया. जिसका दावा है कि उसके पास गेहूं की परेशानियों से जुड़ी हर परेशानी का हल मौजूद है. इस वेबिनार में किसानों को गाइड करने के लिए डॉ. साथ ही उन्होंने कहा कि गेहूं की ये सभी किस्में अगेती खेती करने के लिए सबसे अच्छी है. जैसे ही वातावरण में वृद्धि होती है वैसे ही खेती में नमी की कमी हो जाती है.


Source:   Dainik Jagran
January 30, 2024 13:48 UTC