बच्चा वॉर्ड से निकल रहा धुआं बता रहा था कि बहुत बड़ी अनहोनी हो चुकी है. वह शीशे को तोड़कर वॉर्ड के अंदर से मर चुके बच्चों को निकाल रहे थे. मां-बाप ही जलते बच्चा वॉर्ड में अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने में जुटे थे. कलेजे पर पत्थर रख बच्चों के बुरी तरह जले शवों को एक हाथ से दूसरे हाथ में बढ़ाया जा रहा था. अपने बच्चे की तलाश में जुटा एक पिता बच्चा वॉर्ड की खिड़की के नीचे खड़ा था.