वैल्युएशन में बदलाव की क्या है वजह? कंपनी के वैल्युएशन में बदलाव करने की दों बड़ी वजह है, पहली कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव होना. दूसरी कंपनी की रीब्रांडिंग जिसके तहत कंपनी राइड सेवाओं के आगे बढ़कर कंजूमर सर्विस में भी प्रवेश कर गई है. फरवरी में, कंपनी ने तीन बिजनेस यूनिट्स- राइड और मोबिलिटी, फाइनेंशियल सर्विस, और लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स में भी पुनर्गठन किया था. इसके तुरंत बाद, अप्रैल में, हेमंत बख्शी ने ओला के CEO के पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि फाउंडर भाविश अग्रवाल ने भी ग्रुप की चिंताओं के रूप में ओला इलेक्ट्रिक और क्रुट्रिम पर ध्यान केंद्रित किया था.