ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी एक ओर मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर नए मुख्यमंत्री के लिए घर की तलाश की जा रही है. दरअसल, पिछले 24 सालों से नवीन पटनायक अपने घर से ही मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे थे. नवीन पटनायक के घर का नाम 'नवीन निवास' है, यही पिछले 24 साल से मुख्यमंत्री आवास के रूप में जाना जाता रहा है. ऐसे में नए सीएम के लिए 'मुख्यमंत्री आवास' की खोज शुरू हो गई है. नए सीएम आवास की खोजभारतीय जनता पार्टी बुधवार को ओडिशा के लिए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सकती है.