पत्रकार उदित बर्सले ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क (Republic Media Network) की डिजिटल टीम के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। डिजिटल मीडिया की दुनिया में लंबा अनुभव रखने वाले उदित बर्सले ने यहां हिंदी वीडियो लीड के पद पर जॉइन किया है।अपनी इस भूमिका में वह ‘रिपब्लिक भारत’ की वीडियो टीम की कमान संभालेंगे। उदित इससे पहले ‘दैनिक जागरण‘ समूह की डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया‘ (Jagran New Media) में बतौर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर वीडियो टीम की कमान करीब दो साल से संभाल रहे थे।उदित बर्सले ने जागरण समूह के साथ मध्य प्रदेश के चुनाव की ग्राउंड रिपोर्टिंग की थी। इसके अलावा प्रहलाद पटैल, कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे कई बड़े राजनेताओं के इंटरव्यू किए थे।इसके अलावा पूर्व में वह 'HT digital' में सीनियर प्रड्यूसर के तौर पर भी अपनी पारी खेल चुके हैं। डिजिटल की दुनिया उदित बर्सले को 12 साल से ज्यादा का अनुभव है। वह ‘दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल विंग DB Digital (Bhaskar.com) में भी सात साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने भोपाल में कई तरह के प्रोजेक्ट पर काम किया।उदित बर्सले को डिजिटल के साथ ही प्रिंट मीडिया का भी अनुभव है। करियर के शुरुआती दौर में वह ‘नई दुनिया‘, ‘दैनिक भास्कर‘ और ‘अमर उजाला‘ में रिपोर्टिंग और डेस्क पर काम कर चुके हैं।पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले उदित बर्सले ने इंदौर से साल 2008-9 BJMC किया था। दैनिक भास्कर में काम करने के दौरान ही उन्होंने वर्ष 2013 में भोपाल से MJC साल किया। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2008 B.Sc (Microbiology) किया था।समाचार4मीडिया की ओर से उदित बर्सले को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।