Hindi NewsLocalHaryanaRohtakSHO And DSP Will Investigate The Death Of The Girlएसएचओ और डीएसपी करेंगे युवती की मौत की जांचरोहतक 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकरोहतक | दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक युवती का शव फेंकने वाले आरोपियों ने पुलिस दूसरे दिन भी पूछताछ करती रही। 24 घंटे से की जा रही आरोपियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं आरोपियों के रिश्तेदार की जीआरपी थाने में तैनाती होने के कारण अब इस मामले की जांच जीआरपी थाना प्रभारी व डीएसपी करेंगे। जीआरपी थाना प्रभारी सौताज सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले की जांच अब डीएसपी रेलवे व उनके द्वारा की जा रही है। इससे पूरे मामले का खुलासा करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पुलिस जिन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वह आरोपी दूसरे गांव के हैं, लेकिन उनका गांव युवती के गांव के पास ही है।