Madhya Pradesh News In Hindi: धार्मिक नगरी उज्जैन के गरबा पंडाल में एक विवादित घटना सामने आई है. युवक की जेब से अश्लील सामग्री मिलने पर हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है. हिंदू जागरण मंच के रितेश माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे लोग लव जिहाद जैसे मामलों को जन्म देते हैं. इस बार तस्वीर एक मुस्लिम युवक की है जो जेब में कुछ अमर्यादित सामान लेकर पंडाल में घूम रहा था. यह तस्वीर शहर के मक्सी मार्ग स्थित पंड्या खेड़ी गरबा पंडाल की है.