Mango Tips: अगर आम के फल को लू से बचाना चाहते हैं, तो आपको आपको अपने आम के बागों में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम को भी इंसानों की तरह लू लगती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर आम को लू लग जाए, तो ऐसी स्थिति में किसानों को क्या करना चाहिए. हवा में नमी की कमी के कारण आम के फलों में लू (Loo) की शिकायत अक्सर देखने को मिल जाती है. अगर आप समय-समय पर आम के बागों की सिंचाई करते हैं, तो ऐसा करने से आम की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और साथ ही फलों के साइज में भी वृद्धि देखने को मिलती है.


Source:   Dainik Jagran
May 04, 2024 12:17 UTC