Hindi NewsLocalUttar pradeshAgraCar And Bike Drivers Collide At Taj View Crossingआगरा में ताज व्यू चौराहे पर कार-बाइक चालक भिडे़, VIDEO: बेस बॉल के डंडे और बेल्ट से हुई मारपीट, लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ायाआगरा 1 दिन पहलेकॉपी लिंकताज व्यू चौराहे पर बाइक और कार टकराने पर विवाद हो गया।आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में रोडरेज के मामले में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। कार और बाइक चालक एक दूसरे से भिड़ गए। कार चालक बेस बॉल का डंडा निकाल लाया तो बाइक चालक ने बेल्ट उतार ली। दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Source:   Dainik Bhaskar
May 12, 2024 17:10 UTC