दुनिया की सबसे शक्तिशाली कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने लगे हैं और रुझान अभी डॉनल्ड ट्रंप की तरफ झुके हुए हैं. अगर सुबह साढ़े आठ बजे तक के रुझान-नतीजों का गुणा-गणित समझे तो ट्रंप के जीतने के चांस 69% और कमला के 35% बन रहे हैं. इसके साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. अमेरिका में मंगलवार को ही क्यों होता है राष्ट्रपति चुनाव?