जानें अंदर की खबर क्या हैहमारे बीच अटूट विश्वासपीएम मोदी ने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में मैं एक जवाबदारी का अहसास करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि ये अनगिनत नाम, मैं कह सकता हूं कि इन लोगों ने जो बीज बोया था, वह आज वटवृक्ष है. देश के लोगों को बांटने का प्रयास किया गया. इंडिया एलायंस वाले देश के सामान्य नागरिक के सामथ्य को समझ नहीं पाए या समझना नहीं चाहते. इनका 4 तारीख के बाद व्यवहार ऐसा रहा, कि मैं आशा करता था कि वह लोकतंत्र का सम्मान करेंगे.


Source:   NDTV
June 07, 2024 07:36 UTC