भीड़ के बीच महिला की चेन खींचते हुए पीछे से एक महिला चोरग्वालियर में मंदिर पर दर्शन करने आई महिला के गले से एक महिला चोर सोने की चेन खींचकर ले गई। घटना अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बाहर सोमवार सुबह की है। चेन चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दर्शन के वक्त धक्का-मुक्की के. घटना का पता उस समय चला जब महिला ने अपने गले पर हाथ लगाया तो उसकी चेन गायब थी। महिला ने शोर मचाया लेकिन उससे पहले ही महिला चोर वहां से फरार हो गई। पुलिस का कहना है कि यदि महिला शिकायत करने थाना आती है तो तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहल चेन चोरी का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि महिला के गले से चोरी हुई सोने की चेन की यह वारदात ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर की है। जहां एक महिला सावन के पहले सोमवार की सुबह के समय दर्शन करने पहुंची थी। क्योंकि सावन का पहला सोमवार था इसलिए मंदिर के अंदर काफी भीड़ हो रही थी और दर्शन करने आए श्रद्धालु लाइन में लगकर दर्शन करने इंतजार कर रहे थे। जिस कारण महिला बाहर से ही भीड़ में अचलनाथ महादेव के दर्शन कर रही थी तभी पीछे से आई महिला चोर ने महिला के गले पर हाथ डाला और चेन तोड़ कर ले गई। दर्शन करने के बाद जब महिला बाहर निकली तो गले पर हाथ पड़ते ही पता लगा कि उसकी चेनी चोरी है। महिला ने हंगामा मचाया तो वहां मौजूद लोग एकत्रित हुए, लेकिन तब तक चोरी करने वाली महिला भाग निकली।यह था महिला चोर का हुलियाCCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि भीड़ भाड़ में जब महिला अखिलेश्वर महादेव मंदिर के बाहर खड़े होकर दर्शन कर रही थी तभी धक्का मुक्की करती हुई महिला चोर पीछे से आई और गले पर हाथ डालकर महिला की चेन तोड़ती है और उसे वहां से लेकर फरार हो जाती है। CCTV फुटेज में चेन चोरी करने वाली महिला चोर ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है और उसकी उम्र करीब 35 से 40 साल की थी।महिला चोर को पकड़ने की कही बातपुलिस का कहना है कि मंदिर पर दर्शन करने आई एक महिला के साथ चेन चोरी की घटना हुई है, घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया जिसमें एक महिला चोर चेन चोरी कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।