आइये जानें अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में. आलू की खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों की इसकी उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में जानें. अन्य आलू की किस्मों के मुकाबले कुफरी सूर्या आलू का आकार बड़ा होता है. बुवाई के लगभग 75 से 80 दिनों में ही आलू की फसल को तैयार होने का समय लगता है.