Organic Fertilizer: अगर आप होम गार्डनिंग करते हैं और आपको खाद की जरूरत है, तो आप घर पर ही खाद तैयार कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं की अंडे का छिलका पौधों के लिए कितना फायदेमंद होता है. घर पर गोबर की खाद बनाना तो आसान नहीं, लेकिन आप घर पर अंडे से बनी खाद खुद ही तैयार कर सकते हैं. अंडे के छिलके से बनी खाद के फायदेअंडे के छिलके में 91 प्रतिशत कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो पौधों के संवर्धन के लिए अत्यावश्यक होता है. कैसे तैयार करें अंडे के छिलकों की खाद?