गेहूं की फसल से अच्छी पैदावार के लिए गेहूं की उन्नत किस्म HD-3086 को अपनाएं. ऐसे में आइए गेहूं की उन्नत किस्म के बारे में जानते हैं... लेकिन गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए किसान को इसकी उन्नत किस्म के बीजों को अपनाना चाहिए. बुवाई का समय: गेहूं की इस उन्नत किस्म की बुवाई का सही समय 10 से 20 नवम्बर तक है. उर्वरक की मात्रा : गेहूं की उन्नत किस्म HD-3086 के लिए उर्वरक की मात्रा 60:24:16 (ना: फा: पो) किग्रा.