Monsoon 2024 Update: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. अनुमान है कि इस दौरान मॉनसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अरब सागर, दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. अनुमान है कि मानसून की बारिश होने से कुछ राज्यों में गर्मी का कहर से राहत मिल सकती है. IM के अनुसार, 11-13 तारीख के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है.