मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक भारत के इन पांच राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज देश के किन-किन राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. Today’s Weather Update: भारत के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. अनुमान है कि आज हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया.