इसमें विभिन्न हार्मोन, पोषक तत्व और एंजाइम्स होते हैं , जो फसल के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसलिए आज हम किसानों को एक ऐसे टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न केवल उनकी फसल का तेजी से विकास होगा. इसमें विभिन्न हार्मोन, पोषक तत्व और एंजाइम्स होते हैं , जो फसल के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें रोगों की रोकथाम के गुण होते हैं, साथ ही पोषक तत्व घुलनशील रूप में पाये जाते हैं, जो पौधों को आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. वर्मीवॉश के फायदे (Benefits of Vermiwash)वर्मीवॉश के छिड़काव से पौधों का अंकुरण और फसलों का विकास अच्छी तरह होता है.