दरअसल, आज हम देश के किसानों के लिए मार्च-अप्रैल के महीने में उगने वाली टॉप 5 सब्जियों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में अच्छा उत्पादन देती हैं. Top 5 Vegetables of March-April Month: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि मार्च का महीना शुरु हो चुका है. ऐसे में देश के किसान अपने खेत में सीजन के अनुसार फसलों की खेती करते हैं. ऐसे में देश के किसान धनिया की खेती (Coriander Cultivation) मार्च-अप्रैल के महीने में सरलता से कर सकते हैं. खीरा गर्मी के सीजन में अच्छी तरह ग्रो करता है, इसलिए गार्डन में बिना किसी परेशानी के मार्च-अप्रैल में लगाया जा सकता हैबैंगन की फसल (Brinjal Crop)बैंगन के पौधे (Brinjal Plants) को लगाने के लिए लम्बे गर्म मौसम की जरुरत होती है साथ ही बैंगन की फसल के लिए लगभग 13-21 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान अच्छा होता है.