पुलिस अधिकारी ने सातों का अकेला मुकाबला करते हुए 4 करोड़ रुपये की लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. दुकान के बाहर लगे CCTV में पुलिसकर्मी और लुटेरों के बीच हुई फायरिंग की घटना कैद हो गई. फुटेज में सब-इंस्पेक्टर मेघनाद मंडल बिजली के खंभे के पीछे से लुटेरों का बहादुरी से सामना करते देखे जा सकते हैं. पत्नी और दो Girlfriend के शौक पूरे करने को बन गया लुटेरा, 100 से अधिक वारदातों को दे डाला अंजाममंडल डटे रहे और निडरता से लुटेरों की फायरिंग का जवाब देते रहे. जब अधिकारी को अहसास हुआ कि वह बाइक पर सवाल लुटेरों को नहीं पकड़ पाएंगे, तो उन्होंने आसपास के पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी.


Source:   NDTV
June 11, 2024 13:18 UTC