12:54 PM, 07-Nov-2024 Shahjahanpur News: मारपीट में घायल ग्रामीण की मौत, परिजनों ने शव रखकर हाईवे पर लगाया जाम शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र में दिवाली की शाम जमीन विवाद पर हुई मारपीट में घायल ग्रामीण की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने बृहस्पतिवार सुबह हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। और पढ़ें12:46 PM, 07-Nov-2024 Hamirpur: नशे में सूखे कुएं में गिरा युवक, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर, लोग बोले- हमेशा उल्टी हरकतें करता है Hamirpur News: मुस्करा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मुस्करा थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक सूखे कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। और पढ़ें12:46 PM, 07-Nov-2024 VIDEO : हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर हमीरपुर में नशेड़ी युवक सूखे कुएं में गिरा, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू, चारपाई में बिठाकर निकाला बाहर और पढ़ें12:45 PM, 07-Nov-2024 विवाहिता ने किया सुसाइड: दवा लेने बाजार गया था पति, घर लौटा तो कमरे का दरवाजा खोलते ही निकली चीख वाराणसी जिले में एक विवाहिता ने अपने कमरे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना उस समय हुई जब पति घर से बाहर गया था। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने हत्या का आरोप लगाया। और पढ़ें12:45 PM, 07-Nov-2024 एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : VDA ने चार निर्माण किए सील, दो बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में बुजुर्ग अरेस्ट Varanasi News : वाराणसी में छोटी-बड़ी खबरों के साथ एक मामला वीडीए का है। अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध चार निर्माण को सील कर दिया है। वहीं, दो बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में चोलापुर पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें... और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन12:44 PM, 07-Nov-2024 डाला छठ महापर्व : अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य आज, कल उगते सूर्य को दिया जाएगा आखिरी अर्घ्य त्रिवेणी तट के अलावा गंगा-यमुना के घाटों पर वेदियां सजाकर व्रतियों ने भगवान सूर्य का आह्वान किया। दीपदान के बाद खरना कर 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण किया गया। बृहस्पतिवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ेगा। और पढ़ें12:44 PM, 07-Nov-2024 Aligarh News: फर्जी फर्म की सूचना पर जीएसटी की टीम ने की जांच, स्थानीय लोगों से की पूछताछ गाजियाबाद में निर्माण निगम के अधिकारी रहे खैर निवासी राजवीर सिंह की फर्जी फर्मों के जरिए काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद से जिले में फर्जी फर्मों को लेकर प्रशासन सतर्क है। इसी तरह की एक शिकायत शासन से की गई, जिसके बाद जीएसटी एसआईबी की टीम सतर्क हुई और जांच शुरू हुई। और पढ़ें12:43 PM, 07-Nov-2024 Deoria News: प्रापर्टी डीलर की दिनदहाड़े हत्या, बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली- तनाव निहाल पुत्र राजू सिंह देवरिया के ग्राम समोगर का रहने वाला था। गांव की जगह देवरिया वन विभाग के पास रहता था। बृहस्पतिवार की सुबह नेहाल को अचानक अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली चलने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ नेहाल सिंह को एंबुलेंस से देवरिया मेडिकल कॉल़ेज लेकर पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। और पढ़ें