अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे है। उन्होंने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। उन्होंने अपने साथी जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी प्रशंसा की।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result 2024 अमेरिका के लिए आज यानी बुधवार का दिन बहुत बड़ा है। अमेरिका के लोगों को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।बता दें कि बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश की जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस और उनकी उषा को भी बधाई दी है। अमेरिकी मीडिया हाउस ने अनुमान लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को किया संबोधित वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। ट्रंप ने जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा की प्रशंसा की