UP road accident उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक मौरंग लदे ट्रक और एक ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेलर में आग लग गई और चालक व खलासी जिंदा जल गए। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।जागरण संवाददाता, फतेहपुर। लखनऊ राजमार्ग पर हुसेनगंज थाने असनी चौकी के समीप बुधवार मध्यरात्रि बाद मौरंग लदे ट्रक की भिड़ंत से ट्रेलर में आग लग गई। जिससे ट्रेलर चालक व खलासी जिंदा जल गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक चालक व खलासी की मौत हो गई थी और ट्रेलर व ट्रक जलकर कंडम हो चुके थे। मृतकों की शिनाख्त गुरुवार सुबह अमेठी जिले शिवरतनगंज थाने के खरेवा गांव के 36 वर्षीय चालक विनय शुक्ला व शिवरतनगंज थाने के ही सहबापुर निवासी 28 वर्षीय खलासी रामराज यादव के के रूप में हो सकी।