गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। गिरोह में सरगना उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल हैं। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।जागरण संवाददाता, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सोने के नाम पर तांबा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 12 बदमाशों पर कैंट पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया। गिरोह में सरगना, उसकी बहन और मां समेत 12 जालसाज शामिल है। जनवरी में पुलिस ने सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुधवार को जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। बता दें कि ये गिराह आए दिन किसी न किसी को अपने ठगी का शिकार बना लेता था।इसके बाद महिला ने रवि के जरिये घनश्याम को कुछ पीले दाने दिलाए। घनश्याम ने अपने दोस्त स्वर्ण व्यापारी संजय उर्फ पप्पू को दाना दिया तो संजय ने असली सोना बताया। लालच में दोनों ने रवि से फिर संपर्क किया तो उसने 400 ग्राम सोना छह लाख रुपये में देने की बात कही। घनश्याम ने घर में शादी के लिए रखे तीन लाख रुपये दिए और तीन लाख संजय ने भी। दोनों ने रवि से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। सुबह नौ बजे से पहले मिलेगा या भोजनावकाश के समय एक से दो के बीच। 27 दिसंबर को घनश्याम और संजय रवि के बुलाने पर गोरखपुर पहुंचे।