ऐसे में आइए कम लागत वाले टॉप 7 बिजनेस आइडिया (Low Cost Business Ideas) के बारे में विस्तार से जानते हैं. बता दें कि इन फल और सब्जियों के लिए लोग अधिक दाम देने के लिए भी सरलता से तैयार हो जाते हैं. पहला अंडों के उत्पादन के लिए मुर्गी का पालन और वहीं दूसरा चिकन बेचने के लिए आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. लाइवस्टोक फार्मिंग (Livestock Farming)लाइवस्टोक फार्मिंग से मतलब है कि पशुओं से जुड़ा व्यवसाय जैसे-: गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि का व्यापार है. हर किसान के पास गाय या भैंस जरूर होती है, ऐसे में आप कम लागत में दूध केंद्र का बिजनेस/ Milk Center Business शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.