लेकिन एक अच्छा और मजबूत ट्रैक्टर का चुनाव करना किसानों के लिए कठीन हो जाता है. भारतीय मार्केट में स्वराज कंपनी के न्यू टेक्नालॉजी के साथ आने वाले कई ऐसे ट्रैक्टर मौजूद है, जो कम बजट में आते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 36 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22 HP है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.


Source:   Dainik Jagran
January 23, 2024 19:23 UTC