मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अलग-अलग राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. देखा जाए तो मानसून की बारिश देश के कुछ हिस्सों में राहत बनीं, तो कुछ इलाकों में आफत बन रही है. जहां मानसून की बारिश कुछ राज्यों के लिए राहत बनी है तो वही, कुछ राज्यों जैसे कि महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों के लिए आफत बनी है. यह भी अनुमान है कि आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. ये भी पढ़ें: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान, मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी!