मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जातई गई है. साथ ही IMD का यह भी कहना है कि आज बिहार में भारी बारिश होने की आंशका है. सुबह से ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हो रही है, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है. यह भी अनुमान है कि आज धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.