याचिका में 20 विधानसभा क्षेत्रों में फिर से चुनाव कराने के निर्देश देने की मांग की गई है. याचिका में 20 विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई है. साथ ही ईवीएम को स्टोरेज करने के निर्देश भी मांगे गए हैं. याचिका में कहा गया है कि जिस तरह से भारत के चुनाव आयोग के परिणाम आए हैं और पर्याप्त रूप से दोहराव, बेमेल और गलत डेटा है. अदालत, आयोग को मतदान डेटा को फॉर्म 17सी के साथ प्रकाशित करने का निर्देश दें.


Source:   NDTV
October 16, 2024 10:26 UTC