आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत में मिलने वाली 4 प्रमुख थ्रेशर मशीनों के बारे में जानें. आपको बता दें, थ्रेशर मशीन का उपयोग किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने में भी मदद कर सकता है. इसमें एक शाफ्ट होता है, जिस पर थ्रेशिंग सिलेंडर लगा होता है और ट्रांसमिशन सिस्टम से जुड़ा होता है. अनाज पछारने और सफाई करने के लिए पावर ट्रांसमिशन के लिए इस शाफ्ट पर विभिन्न आकार की अलग अलग पुली फिट की जा सकती है. इस मशीन में एक्सियल फ्लो में आगे बढ़ाने के लिए थ्रेशर के अंदर 7 फैन लगे होते हैं.