हाल ही में एक्ट्रेस ने इस बात पर चर्चा किया है कि आउट स्पोकन होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में प्रोजेक्ट नहीं मिल रहे हैं. स्वरा भास्कर सिनेमा, समाज और राजनीति के बारे में बेबाकी से बोलने के लिए जानी जाती हैं. आउटस्पोकन होने के कारण इमेज खराब हुईएक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा कि डायरेक्टर और मेकर्स ने उनके बारे में 'बुरा' कहा, जिसके कारण उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है. स्वरा भास्कर का फिल्मी करियरस्वरा भास्कर का एक्टिंग करियर स्वरा ने माधोलाल कीप वॉकिंग से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. स्वरा ने 16 फरवरी, 2023 को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधी.