Success Story: भारत के किसान अब पारंपरिक खेती से हट कर गैर-पारंपरिक खेती को करना पंसद कर रहे हैं और इसमें सफलता भी प्राप्त कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ बिहार के कटिहार जिले के महिनाथपुर गांव के निवासी संजय कुमार सिंह फलों की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. इस तंगी से निकालने के लिए किसान संजय ने खेती से ही एक नये अवसर की तलाशने शुरू कर दिए थे. इन्होंने अपने ड्रैगन फ्रूट के बगीचे में केला, धनिया, अदरक और मक्का की खेती शुरुआती वर्षों में अन्तवर्ती फसलों के रूप में की. वहीं केले की खेती से 97,000 रुपये की आय कमा रहे हैं और मक्का की खेती से 56,400 रुपये की कमाई हो रही है.


Source:   Dainik Jagran
August 08, 2024 22:16 UTC