पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 6,511.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. टाटा स्टील का खर्च सालाना आधार पर 55,853.35 करोड़ रुपये से घटकर 52,331.58 करोड़ रुपये रह गया. कुल आय बढ़कर 11,845.93 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 11,530.43 करोड़ रुपये थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 4.50 रुपये के पहले इंटरिम डिविडेंड के भुगतान को भी मंजूरी दी. Reliance Powerकंपनी की इकाई रोजा पावर ने वर्दे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया.