Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 6 अगस्त को कारोबार की शुरुआत अच्छी रही है. कल की भारी गिरावट के बाद आज सेंसेक्स (BSE Sensex) 222.57 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 78,981.97 पर खुला है, वहीं निफ्टी (NSE Nifty) भी 134.25 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 24,189.85 पर खुला है. सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ कर रहा कारोबारआज बाजार में शानदार बढ़त देखी जा रही है. सेंसेक्स 1,092.68 अंक की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 79,852.08 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी 327 अंक की तेजी के साथ 24,382.60 पर मजबूती से कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के बाजार में भी आज 3% की बढ़तदिलचस्प बात ये है कि अमेरिकी मंदी की चिंताओं के बीच पिछले दिन भारी गिरावट झेलने वाले दक्षिण कोरिया के बाजार में भी आज 3 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है.


Source:   NDTV
August 06, 2024 09:57 UTC