19 राउंड की गिनती के बाद सना मलिक अणुशक्ति नगर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं. कोरोना काल से ही सना मलिक सुर्खियों में हैं. नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने 19 राउंड की वोटिंग के बाद 3378 से बढ़त बनाई हुई हैं. नवाब मलिक लंबे वक्त से शरद पवार के के करीबी रह चुके हैं और उन्हें महाराष्ट्र का प्रमुख मुस्लिम चेहरा माना जाता है.


Source:   Dainik Bhaskar
November 23, 2024 19:15 UTC