दरअसल, हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि संभल की शाही जामा मस्जिद की जगह पर मंदिर है. मस्जिद का होगा सर्वेगौरतलब है कि हिंदू पक्ष ने संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद की इमारत का एएसआई सर्वे होगा. ASI की टीम पहुंची मस्जिदसंभल के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के फैसले के मुताबिक, कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को शाही मस्जिद का सर्वे करने को कहा है. कोर्ट के आदेश के बाद आज यानी 19 नवंबर को एएसआई की टीम मस्जिद का सर्वे करने पहुंची है.


Source:   NDTV
November 19, 2024 16:38 UTC