सिल्ली विस क्षेत्र में 279 और खिजरी में चुनाव के लिए 413 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खुद उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी लगे हुए थे. 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गयेदोनों विस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सिल्ली में 43 और खिजरी में 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट यानी कुल 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. वहीं, कुल 51 माइक्रो ऑब्जर्वर, छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. चुनाव कराने के लिए कुल 2768 कर्मियों को लगाया गया है.