अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए इस्लामनगर के लोगों के लिए नगर निगम द्वारा इस्लाम नगर परिसर में ही फ्लैट का निर्माण कराया गया है. उसके बाद लाभुकों को फ्लैट की चाबी सौंप दी जायेगी. ज्ञात हो कि अतिक्रमण अभियान से बेघर हुए लोगों के लिए यहां 291 फ्लैट का निर्माण किया गया है. वन बीएचके का फ्लैट मिलेगाबेघरों के लिए वन बीएचके का फ्लैट बनाया गया है. यहां फ्लैट का उदघाटन होने के बाद लाभुकों को सिटी बस से ही इस्लाम नगर में लाकर ड्रॉप कर दिया जायेगा.