Ranchi News: सदर थाना की पुलिस ने बड़गाईं के पाहन टोली में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 हजार रुपये, एक बाइक, चार मोबाइल और ताश की गड्डी बरामद की गयी है. जबकि उक्त चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उस जुआ के अड्डा पर एक बार में एक लाख रुपये से अधिक का बोर्ड रहता है.