इसका डीपीआर तैयार हो गया है. इस फ्लाइओवर का निर्माण बरियातू रोड में लोकायुक्त कार्यालय के पास (करमटोली) से सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल तक होगा. हर दिन के ब्लॉक के लिए एक दिन पूर्व पथ विभाग व कंपनी दोनों के इंजीनियरों को हस्ताक्षर करना होगा. ऐसे में मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर का रैंप तो बन जा रहा है, पर सर्विस लेन का काम लटक गया है. यानी राजेंद्र चौक से मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर के नीचे से जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है.