झारखंड के सरकारी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी, अन्य कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगेझारखंड सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश की घोषणा की है जबकि इसके कार्यालय, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद यह निर्णय लिया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर झारखंड में सभी सरकारी कार्यालय सोमवार को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे और स्कूलों में पूरे दिन का अवकाश रहेगा. भाजपा की झारखंड इकाई ने 18 जनवरी को हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार से इस अवसर को मनाने के लिए 22 जनवरी को राजकीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था.