Rajkummar Rao और Zaheer Khan जब एक साथ उतरे क्रिकेट के मैदान पर, देखें ये स्पेशल मैच। राजकुमार राव और जहीर खान उतरे एक साथ क्रिकेट के मैदान पर। एक्ट्रेस अलाया ने क्रिकेट फील्डर के रूप में मैदान पर दिखाए जलवे । सभी सेलेब्स ने ब्लाइंड प्लेयर्स संग जमकर लगाए चौके छक्के। अपकमिंग मूवी श्रीकांत के लिए ऑर्गनाइज किया गया ये खास मैच। राजकुमार राव और अलाया नजर आएंगे बायोपिक मूवी श्रीकांत में।