नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। यात्रियों को सोमवार से राहत मिलेगी। शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य पूरा करने के लिए जिन 34 ट्रेनों को रद कर दी गई, उनमें से अधिकांश पटरी पर दौड़ने लगेंगी। कुछ ट्रेनों की सुविधा 12 मार्च से मिलेंगी। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी के तहत बिलासपुर मंडल के अनूपपुर - न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ का कार्य करने के लिए ट्रेनें रद की गई थीं। यह कार्य पूरा हो गया है।