संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बाइपास के पास नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सड़क पर गिर गया, जिसमें दो साल की बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया. आनन-फानन में बच्ची को बाइपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि बच्ची के पैर में चोट आयी है. इसी दौरान मीठापुर पुल के पास एक नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी.