आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसानों को पपीते की खेती में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. उपयुक्त मिट्टी और जलवायूआपकी जानकारी के लिए बता दें, पपीते की खेती साल के 12 महीनों की जा सकती है. रोपाई की विधीकिसानों को पपीते की खेती करने के लिए इसके पौधों को नर्सरी में उगाना होता है. किसानों को खेत में इसके पौधों को एक-एक फीट की दूरी पर लगाना चाहिए, इससे उत्पादन में वृद्धि होती है. किसानों को पपीते के फल की तुड़ाई डंठल के साथ करनी चाहिए.


Source:   Dainik Jagran
June 20, 2024 09:28 UTC