Panna News: गुनौर थाना अंतर्गत रिछौडा मोड़ छिग्म्मा तिगैला के पास एक युवक के कब्जे से पुलिस द्वारा तलवार जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार २८ अक्टूबर की शाम ०६:२२ बजे गुनौर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वाले लोगो को डराकर धमका रहा है सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेश ढीमर पिता पवन कुमार ढीमर उम्र १९ वर्ष निवासी पठानटोला धरवारा थाना सलेहा को घेराबंदी करते हुए पकडा गया और आरोपी के पास अवैध रूप से पाई गई तलवार को पूछताछ करते हुए जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५(१-बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।