Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पडेरी में गांव में एक व्यक्ति द्वारा नई फसल की पूजा के बाद चल रहे खाने के दौरान एक ३२ वर्षीय युवक के साथ गांव के ही दो लोगों द्वारा खाने की बात को लेकर विवाद किया और बाद में घर पहुंचकर युवक तथा उसकी पत्नी व बच्ची के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी बैजनाथ पिता बद्री प्रसाद यादव निवासी पडेरी थाना शाहनगर द्वारा आरोपीगणों दिलीप यादव पिता राजू यादव तथा योगेश यादव पिता उमा यादव दोनों निवासी ग्राम पडेरी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस एक्ट की धारा 333, 296, 115(२) 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।यह भी पढ़े -वन भूमि की जुताई करने से मना करने पर वन रक्षक के साथ हुई अभद्रता


Source:   Dainik Bhaskar
October 22, 2024 12:05 UTC