एजेंसी, कराची। पाकिस्तान में एक पिता ने इसलिए अपनी शादीशुदा बेटी के दोनों पैर काट दिए, क्योंकि वो अपने शौहर से तलाक चाहती थी। शौहर गाली-गलौज करता था। परेशान होकर महिला ने तलाक की अर्जी दायर की थी।जब यह खबर उसके पिता तक पहुंचीं, तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने भाई के साथ मिलकर बेटी को ऐसा सबक सिखाया। जियो न्यूज के मुताबिक, सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचाओं, सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह ने कुल्हाड़ियों से उस पर हमला कर दिया। सोबिया को बुरी तरह घायल करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। बाद में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।