PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने 15 नवंबर 2023 को भारत के करोड़ों किसानों के खाते में 15वीं किस्त जारी की थी, लेकिन अब 16वीं किस्त आनी बाकी है. इसी बीच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक अपडेट सामने आया है. PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना भारत सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक है, जिससे किसानों को इनकम होती है. ये भी पढ़ें : बागवानी महोत्सव का भव्य आगाज, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटनपीएम किसान योजना के लिए e-kycप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महेंद्रगढ़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव ने बताया मीडिया को बताया कि, एक लाख दो हजार पांच सौ किसान इस योजना के पात्र है, जिनमें से 93,791 किसानों की e-Kyc करवाली है बाकि के 8,709 किसानों की ई केवाइसी की प्रक्रिया पैंडिंग पर है.


Source:   Dainik Jagran
February 17, 2024 13:15 UTC